ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसेंट्रल बैंक की शाखा के करेंसी चेस्ट को किया क्षतिग्रस्त

सेंट्रल बैंक की शाखा के करेंसी चेस्ट को किया क्षतिग्रस्त

ति का लिया जायजा गैस कटर से वेंटिलेटर के ग्रील को काट कर ब्रांच के अंदर घूसे चारों की हड़कत सीसीटीवी में...

सेंट्रल बैंक की शाखा के करेंसी चेस्ट को किया क्षतिग्रस्त
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 30 Sep 2019 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

बेखौफ चोरों ने आरडीएस कॉलेज परिसर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच के करेंसी चेस्ट आदि को क्षतिग्रस्त कर चोरी का प्रयास किया। घटना शनिवार की देर घटी। रविवार की छूट्टी के कारण सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे ब्रांच खुलने पर घटना की जानकारी मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस ने छानबिन की। मशीनें क्षतिग्रस्त किए जाने से सोमवार को बैंक का कामकाज ठप रहा। इससे खाताधारकों परेशानी हुई। चोर गैस कटर से शौचालय के वेंटिलेटर के लोहे के ग्रील को कांट कर ब्रांच में घूसे। इसके बाद गैस कटर की मदद से करेंगी चेस्ट व नगदी जमा करने वाले कियोस्क मशीन को काटने की कोशिश की। लेकिन चोर कामयाब नहीं हो सके। इस दौरान चोर सायरन व सीसीटीवी के कैमरा के तार को काट डाला। हालांकि तार काटे जाने के पूर्व के वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। करेंसी चेस्ट व अन्य मशीनों को क्षतिग्रस्त किए जाने से बैंक को लाखों रुपये की क्षति बतायी जा रही है। आशंका जताया गया कि चोर छोटा वाला गैस कटर लेकर ब्रांच में घूसे। गैस खत्म हो जाने कारण अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। चारों ने अलमारियों को भी खंगाला। बताया गया कि दो साल पूर्व भी ब्रांच में चोरी की कोशिश की गई थी। थानाध्यक्ष मो. सुजाउद्दीन राशि चोरी नहीं होने की बात कही। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सूचना के बाद बैंक के रीजनल मैनेजर सुनील कुमार व सुरक्षा अधिकारी ब्रांच में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मैनेजर ज्योति मिश्रा ने बताया कि चोर करेंसी चेस्ट काटने में सफल नहीं हो सके। इससे राशि सुरक्षित बची है। घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज करायी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें