मड़वन में मेला देखने के लिए उमड़ी भीड़
प्रखंड में विभिन्न जगहों पर रविवार को माता के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना की गई। पकड़ी, मड़वन, करजा, प्रतापपुर, बड़कागांव, रक्सा स्थित शिवालय...

मड़वन। एक संवाददाता
प्रखंड में विभिन्न जगहों पर रविवार को माता के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना की गई। पकड़ी, मड़वन, करजा, प्रतापपुर, बड़कागांव, रक्सा स्थित शिवालय धाम, गोलपोखर, बिहारी मार्केट समेत विभिन्न जगहों पर आकर्षक पंडाल बना माता की प्रतिमा स्थापित की गई है। रंग-बिरंगे आकर्षक लाइट व रोशनी से पंडालों की छटा देखते ही बन रही है। सुबह से ही मंदिरों व पूजा पंडालों में दुर्गा सप्तशती, मंत्रोच्चार व स्तुति से पूरा वातावरण गूंज रहा। शाम में मेला देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। करजा के प्रतापपुर स्थित मनोकामना मंदिर में श्रद्धालु मन्नत पूर्ण होने पर सुबह से शाम तक पहुंचते रहे। मंदिर के पुजारी नीलांबर पाठक ने बताया कि नवमी को यहां भंडारा व हवन होगा।
