बांध के अंदर विस्थापितों पर संकट, नाव की मांग
औराई में बागमती के जलस्तर में बढोत्तरी जारी रहने से उत्तरी और दक्षिणी तटबंध के बीच बसे 12 गांव के विस्थापितों की स्थिति और खराब होती जा रही है। लोग परेशान हैं। कोई सहायता नहीं मिली है। बागमती दक्षिणी...

औराई में बागमती के जलस्तर में बढोत्तरी जारी रहने से उत्तरी और दक्षिणी तटबंध के बीच बसे 12 गांव के विस्थापितों की स्थिति और खराब होती जा रही है। लोग परेशान हैं। कोई सहायता नहीं मिली है। बागमती दक्षिणी तटबंध के उस पार शिवहर के पानी से अतरार, अमनौर, सहिलाबल्ली, डीहजीवर, महेशवारा, सरहंचिया समेत कई पंचायत पूरी तरह डूब चुकी है। तमाम सड़कें डूब चुकी हैं। यहां एक भी नाव उपलब्ध नहीं है। नयागांव पंचायत के मुखिया उमा शंकर सिंह, अमनौर के पंकज पांडे, भरथुआ की साकिब, आभताब आलम, भारती, अतरार की अंजू देवी, राजखंड उत्तरी के श्रीराम साह, दक्षिणी की रानी देवी, रामपुर की चंचला देवी, सिमरी की मोमताज बेगम, समाजसेवी बसंत शाही, मोहम्मद साकिब समेत दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने सीओ से मिलकर तत्काल नाव व पॉलीथिन उपलब्ध कराने की मांग की है।
