हर शाखा पर मनेगा सीपीआई का शताब्दी समारोह
पार्टी ने मनाया अपना 99वां स्थापना दिवस सीपाई के जिला कार्यालय में हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के जिला कार्यालय में गुरुवार को पार्टी ने 99वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। झंडोत्तोलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक कामरेड जनक धारी प्रसाद कुशवाहा ने किया। अध्यक्षता पूर्व प्रोफेसर भारती सिन्हा और संचालन जिला सचिव रामकिशोर झा ने किया।
मुख्य वक्ता राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड रामबाबू कुमार ने पार्टी के गठन के इतिहास पर प्रकाश डाला। जिला सचिव कामरेड राम किशोर झा ने घोषणा की कि पार्टी अपना शताब्दी समारोह हर अंचल और शाखा में बड़े पैमाने पर मनाएगी। कार्यक्रम में सहायक सचिव कामरेड चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, कामरेड जगदीश गुप्ता ने भी विचार रखे। मौके पर मुख्य रूप से विश्वनाथ प्रसाद सिंह, रंजन महतो, शिवजी प्रसाद, महेश चौधरी, शिवजी प्रसाद, महेश चौधरी, कंचन कुमार विद्रोही आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।