ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपार्षदों ने समिति की बैठक के औचित्य पर उठाए सवाल

पार्षदों ने समिति की बैठक के औचित्य पर उठाए सवाल

डिप्टी मेयर के खेमे के वार्ड पार्षदों ने बुधवार को नगर निगम सभागार में बैठक कर नगर आयुक्त को हटाने की मांग कर की। पार्षदों ने कहा कि डिप्टीमेयर मानमर्दन शुक्ला ने सशक्त स्थायी समिति की बैठक के एजेंडे...

पार्षदों ने समिति की बैठक के औचित्य पर उठाए सवाल
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 05 Jul 2017 10:19 PM
ऐप पर पढ़ें

डिप्टी मेयर के खेमे के वार्ड पार्षदों ने बुधवार को नगर निगम सभागार में बैठक कर नगर आयुक्त को हटाने की मांग कर की। पार्षदों ने कहा कि डिप्टीमेयर मानमर्दन शुक्ला ने सशक्त स्थायी समिति की बैठक के एजेंडे में सवा सौ से अधिक प्रस्तावों को शामिल करने लिए पत्र लिखा था। लेकिन, नगर आयुक्त व मेयर ने इस पर संज्ञान तक नहीं लिया। समिति की बैठक के बाद निगम सभागार में जुटे पार्षदों ने कहा कि नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन लोकतंत्र का गला घोंटने में लगे हैं। उन्होंने बैठक के औचित्य पर भी सवाल उठाए। कहा कि इस तरह की बैठक का कोई मतलब नहीं है। सभी समिति सदस्य अविलंब इस्तीफा दें। इसके साथ ही पार्षदों ने बिना निविदा निकाले किसी तरह की खरीदारी नहीं हो यह सुनिश्चित करने की मांग की। कहा कि ऐसा नहीं होने पर जनता के पैसे की लूट होगी। बैठक में वार्ड पार्षद राजीव कुमार पंकू, गायत्री चौधरी, सुनीता भारती, सीमा कुमारी, अभिमन्यु कुमार, मो. हसन, मंजू देवी, संतोष शर्मा, अजय ओझा आदि उपस्थित थे। डिप्टी मेयर ने मुझे कोई प्रस्ताव नहीं दिया : मेयर मेयर सुरेश कुमार ने डिप्टी मेयर के पक्ष में आए पार्षदों के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि डिप्टी मेयर को अगर बैठक के एजेंडे में किसी प्रस्ताव को शामिल करवाना था तो उन्हें इसकी जानकारी देनी चाहिए थी। उन्होंने साफ कहा कि डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने उन्हें कोई प्रस्ताव नहीं दिया। उन्होंने किसको प्रस्ताव दिया वे ही जाने। मुझे दिया होता तो उनके प्रस्तावों या शिकायतों पर अवश्य विचार किया जाता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें