ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकोरोना व पानी के संकट से लड़ने के लिए निगम तैयार

कोरोना व पानी के संकट से लड़ने के लिए निगम तैयार

कोरोना संकट के बीच गर्मी को देखते पेयजल संकट से निपटने के लिए सरकार ने नगर निगम को अलर्ट किया है। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने वाटर पंपों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है। पंपों...

कोरोना व पानी के संकट से लड़ने के लिए निगम तैयार
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 29 May 2020 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संकट के बीच गर्मी को देखते पेयजल संकट से निपटने के लिए सरकार ने नगर निगम को अलर्ट किया है। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने वाटर पंपों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है। पंपों को बिजली आपूर्ति के लिए संबंधित विभाग से समन्वय बनाने को कहा गया है। खराबी आने पर जल्द से जल्द फॉल्ट को दूर कराकर आपूर्ति बहाल करने के लिए बिजली विभाग से क्यूआरटी के गठन की अपील करने को कहा है। मंत्री के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। नगर आयुक्त ने बताया कि निगम के पानीकल विभाग में क्यूआरटी का गठन हो गया है। पंप में आने वाली खराबी को ध्यान में रखकर एक्स्ट्रा मोटर व पंप की व्यवस्था की गयी है। वार्डों में नल जल के विस्तार के लिए जारी योजनाओं की नगर आयुक्त ने इस दौरान समीक्षा की। इसमें जलकार्य विभाग के अभियंता, पाइप लाइन निरीक्षकों व तमाम कर्मियों को पानी संकट से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें