ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरदो बार में होल्डिंग टैक्स की वसूली करते निगम

दो बार में होल्डिंग टैक्स की वसूली करते निगम

वरीय नागरिक सेवा संस्थान की ओर से शनिवार को नयाटोला स्थित थियोसोफिकल लॉज में बैठक हुई। इस दौरान संस्थान के सचिव अंजनी कुमार ने कहा कि निगम की ओर से होल्डिंग टैक्स की वसूली एक बार में की जाती है। इससे...

दो बार में होल्डिंग टैक्स की वसूली करते निगम
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 19 May 2018 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

वरीय नागरिक सेवा संस्थान की ओर से शनिवार को नयाटोला स्थित थियोसोफिकल लॉज में बैठक हुई। इस दौरान संस्थान के सचिव अंजनी कुमार ने कहा कि निगम की ओर से होल्डिंग टैक्स की वसूली एक बार में की जाती है। इससे लोगों को काफी कठिनाई होती है। इसे दो बार में लिया जाना चाहिए।साथ ही कहा कि शहर में इन दिनों काफी संख्या में लावारिस मवेशी सड़क पर धूम रहे हैं। वे अक्सर बुजुर्गों का अपना शिकार बनाते हैं। इस कारण उनका सड़क पर चला व खड़ा होना दुभर हो गया है। इनको जल्द से जल्द पकड़ा जाए। इस दौरान उन्होंने सिकंदरपुर मुक्तिधाम का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने शीघ्र विद्युतीकरण कर इसके शवदाह गृह को चालू करने की मांग की। साथ ही नगर आयुक्त से लकड़ी का दाम निर्धारित करने का आग्रह किया। कहा कि मूल्य निर्धारण कर इसकी सूचना का एक बोर्ड लगवा दें, ताकि इस कारण विवाद न हो। इस दौरान सदस्यों ने पुलिस अधिकारियों से मांग की कि वे बुजुर्गों की खोज-खबर लेने के लिए थानेदारों को क्षेत्र भ्रमण का निर्देश दें। इस दौरान उदय शंकर ने बताया कि 20 मई को सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच के लिए थियोसोफिकल आर्डर ऑफ सर्विस के माध्यम से शिविर लगाया जाएगा। मौके पर डॉ. गोपालजी सहाय, संयुक्त सचिव संतोष कुमार, बालेश्वर नारायण सिंह, जयनंदन श्रीवास्तव व कौशल कुमार वर्मा भी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें