ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार में 43 और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि

उत्तर बिहार में 43 और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि

मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। इस क्रम में सोमवार को एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी की वायरोलॉजी लैब ने 17 में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है। इसमें...

उत्तर बिहार में 43 और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 26 May 2020 11:02 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। इस क्रम में सोमवार को एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी की वायरोलॉजी लैब ने 17 में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है। इसमें मुजफ्फरपुर का एक मरीज है। वह कुढ़नी प्रखंड का रहने वाला है। इसी तरह सीतामढ़ी के 11 व पश्चिमी चंपारण के पांच सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वहीं, दरभंगा के 15, मुधबनी के 10 व समस्तीपुर जिले के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

इसकी रिपोर्ट जारी करते हुए एसकेएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने संबंधित जिलों के डीएम, सीएस के साथ पटना मुख्यालय को सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल से आए सैंपलों में से एक में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसी तरह सीतामढ़ी सदर अस्पताल के 11 व बेतिया मेडिकल कॉलेज के पांच सैंपलों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। मुजफ्फरपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 40 हो गयी है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े