भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत किए जाने से बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज संपूर्ण विश्व कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। सरकार का यह निर्णय देश की बड़ी आबादी के लिए वरदान साबित होगा और कोरोना के खिलाफ जंग में मानव जीवन की रक्षा आसान हो जाएगी। उन्होंने डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा के लिए अध्यादेश लाए जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि दंडात्मक कार्रवाई के प्रावधान से अराजक तत्वों का मनोबल टूटेगा। डॉक्टर व अन्य मेडिकल स्टाफ सुरक्षा महसूस करेंगे।
अगली स्टोरी