ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर51 न्यायिक अधिकारियों व कर्मियों की कोरोना जांच, दो का रिपोर्ट पाया गया पॉजिटिव व शेष निगेटिव

51 न्यायिक अधिकारियों व कर्मियों की कोरोना जांच, दो का रिपोर्ट पाया गया पॉजिटिव व शेष निगेटिव

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 51 अधिकारियों व कर्मियों की कोरोना वायरस की जांच की गई। जांच के बाद सदर अस्पताल की टीम ने मौके पर मौखिक रिपोर्ट दी। इसमें 49...

51 न्यायिक अधिकारियों व कर्मियों की कोरोना जांच, दो का रिपोर्ट पाया गया पॉजिटिव व शेष निगेटिव
मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाताFri, 31 Jul 2020 01:34 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 51 अधिकारियों व कर्मियों की कोरोना वायरस की जांच की गई। जांच के बाद सदर अस्पताल की टीम ने मौके पर मौखिक रिपोर्ट दी। इसमें 49 निगेटिव व दो पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी दी गई। पॉजिटिव मरीज को सोशल डिस्टेसिंग बरतने व होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी गई। मेडिकल टीम ने शीघ्र ही लिखित रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही मेडिकल टीम ने अधिकारियों व कर्मियों से हर हाल में सोशल डिस्टेसिंग व कोरोना को लेकर जारी निर्देशों का पालन करने के लिए आग्रह किया। प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला व सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार सिन्हा के देखरेख में जांच कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर सीजेएम मुकेश कुमार, प्राधिकार के सचिव राजीव रंजन सिंह, हेमंत कुमार व संजना गांधी आदि अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।   

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें