युवा शक्ति समाज कल्याण के माध्यम से प्रखंड की राजखंड दक्षिणी पंचायत के राजखंड गांव में 300 बीपीएल परिवारों के बच्चों के बीच कॉपी, कलम, दो किताब, पेंसिल, रबड़, कटर का वितरण किया गया। साथ ही शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। वहीं, टीम ने राजखंड दक्षिणी पंचायत के रामनगरा, राजखंड चिकनी टोला, कोकिलावारा गांव में भी बच्चों को कॉपी, कलम, पेन, कटर, रबड़ आदि देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। समारोह में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वीरू, सुबोध कुमार, अंजनी राय, राजू शर्मा, राजा दास, कमलेश राम, सुजीत निषाद, रोशन कुमार दास, मणि भूषण कुमार, शंकर दास, डॉ. आनंद मोहन कुमार थे।
अगली स्टोरी