सोमवार को सड़क पार करने को लेकर ब्रह्मपुरा में बाइक सवार व ऑटो चालक के बीच विवाद हो गया। दोनों एक-दूसरे के साथ मारपीट को उतारू हो गये। स्थानीय लोगों व ऑटो सवारियों नें दोनों को समझा-बुझाकर अलग किया। दोनों बाद में एक दूसरे को धमकी देने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 10 बजे सड़क पर जाम लगा हुआ था। इस दौरान एक बाइक सवार को सड़क पार करने के लिए थोड़ी जगह मिलने पर बाइक निकालने की कोशिश करने लगा। उसी दौरान ऑटो चालक व बाइक सवार एक दूसरे को हटने को कहने लगे और विवाद हो गया। दोनों में से किसी ने थाने में शिकायत नहीं की।
अगली स्टोरी