ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकांटी नगर पंचायत में बनेंगे 2665 लोगों के मकान

कांटी नगर पंचायत में बनेंगे 2665 लोगों के मकान

नगर पंचायत में सूखा व गीला कचरा जमा करने के लिए हर घर में दो-दो डस्टबिन दिए जाएंगे। साथ ही कचरा का नियमित उठाव भी होगा। सभी घरों में शौचालय निर्माण करा दो अक्टूबर को नगर पंचायत को ओडीएफ घोषित किया...

कांटी नगर पंचायत में बनेंगे 2665 लोगों के मकान
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 21 Jul 2018 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत में सूखा व गीला कचरा जमा करने के लिए हर घर में दो-दो डस्टबिन दिए जाएंगे। साथ ही कचरा का नियमित उठाव भी होगा। सभी घरों में शौचालय निर्माण करा दो अक्टूबर को नगर पंचायत को ओडीएफ घोषित किया जाएगा। शनिवार को सामान्य परिषद की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष गजेन्द्र पासवान ने की। इस दौरान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष महेश प्रसाद साह ने बताया कि सबके लिए आवास योजना के तहत नगर पंचायत में 2665 आवास निर्माण को स्वीकृति दी गई है। सात निश्चय योजना के तहत सभी वार्डों में चार-चार योजनाओं व एलईडी स्ट्रीट लाइट का अनुमोदन भी किया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र की सफाई के लिए एक ट्रैक्टर, ट्रेलर व तीन टीपर की खरीदारी होगी। कार्यपालक पदाधिकारी हीरा कुमारी ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में अब नगर पंचायत के लिए फॉगिंग मशीन, डस्टबिन, वाटर एटीएम आदि सामग्रियों की खरीदारी जीएम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। ओडीएफ के लिए शौचालय निर्माण में तेजी लाने के लिए पार्षदों से लोगों को जागरूक करने की अपील की गई है। बैठक में पार्षद वीरेश कुमार, शंकर प्रसाद, विनोद सहनी आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें