संविधान की रक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेवारी अधिवक्ताओं की : भट्टाचार्य
मुजफ्फरपुर में एक सेमिनार में राज्यसभा सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि अगर संविधान नहीं रहेगा तो देश में राजशाही आ जाएगी। अधिवक्ताओं को संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की जिम्मेदारी उठाने के लिए...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। संविधान नहीं रहा तो देश में राजशाही आ जाएगी। एक व्यक्ति राज करेगा। लोगों पर काला कानून थोपा जाएगा। ऐसी स्थिति में संविधान की रक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेवारी अधिवक्ताओं की है। ये बातें रविवार को बार लाइब्रेरी में आयोजित सेमिनार में राज्यसभा सांसद सह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहीं। सेमिनार का आयोजन संसदीय लोकतंत्र में न्यायपालिका और अधिवक्ताओं के कर्तव्य विषय पर किया गया था। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन की ओर से आयोजित सेमिनार में संगठन के अध्यक्ष विकास रंजन भट्टाचार्य ने अधिवक्ताओं को संविधान व लोकतंत्र के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया।
छुट्टियों के दिनों में सामाजिक व राजनीतिक कार्यों में रुचि लेने की सलाह दी। अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने की। कार्यक्रम में यूनियन के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार चौहान, स्टेट बार काउंसिल के सदस्य योगेशचंद्र वर्मा, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, दीपक कुमार, ललितेश्वर मिश्रा, अधिवक्ता मो. दाउद, अरविंद सिंह, महेंद्र प्रसाद, मनोज मिश्रा व डॉ. विनोद यादव समेत अन्य ने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




