औराई जगाओ सभा में समस्याओं पर चर्चा
औराई में कांग्रेस की सभा में मनोज सहनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य और अवसंरचना की समस्याओं पर चर्चा की गई। दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि इलाके का एकमात्र मवेशी अस्पताल खंडहर में है और हेल्थ एंड वेलनेस...

औराई। एकमा बाजार पर शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से मनोज सहनी के नेतृत्व में औराई जगाओ सभा हुई। संबोधित करते हुए दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि औराई दक्षिणी क्षेत्र में एक मात्र मवेशी अस्पताल शाहीजीवर में है, लेकिन भवन खंडहर में तब्दील है। आज तक वहां चिकित्सक नहीं बैठे हैं। इसी गांव में एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है, लेकिन लोगों को सुविधा नहीं मिल रही है। प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर ने कहा कि एकमा, तुलसी आनंदपुर, हरपुर, जीवर में सड़कें बदहाल हैं। बिहार युवा सेना के अध्यक्ष समीर हुसैन, राधे राय, भारतेंदु सिंह, अनिल सिंह, मदन सिंह, राम सोहाग साह, मो. इदरीस, सरिखन राय आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।