ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर19 जुलाई की बीएड प्रवेश परीक्षा पर असमंजस

19 जुलाई की बीएड प्रवेश परीक्षा पर असमंजस

बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए 19 जुलाई को प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा असमंजस में है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा यह प्रवेश परीक्षा लेने वाला...

19 जुलाई की बीएड प्रवेश परीक्षा पर असमंजस
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 27 Jun 2020 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए 19 जुलाई को प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा असमंजस में है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा यह प्रवेश परीक्षा लेने वाला है। प्रस्तावित तिथि पर अंतिम मुहर नहीं लगने के कारण इसको लेकर छात्रों में भी संशय बन गया है। हालांकि, परीक्षाओं के लिए नये सिरे परीक्षा केन्द्र भी बन गये हैं। लेकिन जब तक इसकी तिथि पर मुहर नहीं लगती, एडमिट कार्ड नहीं जारी किया जा सकता। ट्रेनों के परिचालन को लेकर भी चिंता है। कोरोना वायरस को देखते हुए एलएनएमयू एडमिशन को लेकर अन्य बिन्दुओं पर भी विचार कर रहा है। बताया जा रहा है कि मार्क्स के आधार पर एडमिशन का भी प्रस्ताव बनाने की बात आ रही है। लेकिन पर निर्णय होना बाकी है। बीआरए बिहार विवि में 55 बीएड कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में करीब छह हजार सीटें हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें