ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमई तक पूरा करें हर घर नल जल योजना

मई तक पूरा करें हर घर नल जल योजना

कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पीएचइडी की ओर से संचालित हर घर नल का जल योजना से जुड़े संवेदकों के साथ बैठक की...

मई तक पूरा करें हर घर नल जल योजना
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 25 Apr 2020 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पीएचइडी की ओर से संचालित हर घर नल का जल योजना से जुड़े संवेदकों के साथ बैठक की गई। इसमें संवेदकों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। डीएम ने इस साल मई तक इस योजना से संबंधित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्य में पारदर्शिता व गुणवत्ता बनाए रखने की हिदायत दी। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में के 741 वार्डों में हर घर नल का जल से संबंधित कार्य कराया जा रहा है। 432 वार्डों में काम पूरा हो चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है। बैठक में डीएम ने निर्देश दिया है कि स्थानीय स्तर पर कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता है तो इसकी सूचना शीघ्र दें। योजना के क्रियान्वयन के क्रम में आवश्यक सामान की आवश्यकता होने पर संबंधित दुकानदारों की सूची उपलब्ध कराएं ताकि उनके माध्यम से उक्त सामान को उपलब्ध कराया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें