ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरफर्जी तरीके से छह लाख रुपये निकासी की शिकायत

फर्जी तरीके से छह लाख रुपये निकासी की शिकायत

थाना क्षेत्र के कर्णपुर दक्षिणी ककड़ाचक निवासी महेंद्र सहनी ने यूको बैंक से फर्जी चेक के माध्यम से छह लाख से अधिक रुपये की निकासी करने की एफआईआर कराई है। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को जब वो यूको बैंक...

फर्जी तरीके से छह लाख रुपये निकासी की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 30 Jul 2018 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के कर्णपुर दक्षिणी ककड़ाचक निवासी महेंद्र सहनी ने यूको बैंक से फर्जी चेक के माध्यम से छह लाख से अधिक रुपये की निकासी करने की एफआईआर कराई है। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को जब वो यूको बैंक पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते से दो चेक से छह लाख से अधिक रुपये की राशि फर्जी तरीके से निकासी की गई है। उन्होंने शाख प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैंने इसकी शिकायत की तो उन्होंने मुझे गाली-गलौज कर भगा दिया। शाखा प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने कहा कि शिकायत मिली है। बैंक की ओर से रुपये वापस करने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने भी पुलिस को इससे अवगत कराया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें