ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजरनल योजना मे राशि लेकर एजेंसी फरार, शिकायत।

जरनल योजना मे राशि लेकर एजेंसी फरार, शिकायत।

प्रखंड की सहिलाबल्ली पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय के अंतर्गत चले रहे नल-जल योजना के काम को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लूट की योजना बताते हुए पंचायत की वार्ड-6 की सदस्य राधा...

जरनल योजना मे राशि लेकर एजेंसी फरार, शिकायत।
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 19 May 2018 09:49 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड की सहिलाबल्ली पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय के अंतर्गत चले रहे नल-जल योजना के काम को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लूट की योजना बताते हुए पंचायत की वार्ड-6 की सदस्य राधा देवी ने शनिवार को बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव से शिकायत करते हुए आवेदन दिया है। साथ ही इसकी कॉफी डीएम मो. सोहैल को भी सौंपी है।

आवेदन में उसने संवेदक पर करीब 14 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया है। बताया है कि इस काम को कर रहे संवेदक ने जीके वेटेनरी नामक मवेशी दवा की दुकान के नाम से अपनी संस्था रजिस्टर्ड कराई है और इसी के आधार पर सामान की खरादरी की है। वहीं, मामले में बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव ने कहा कि वार्ड सदस्या ने आवेदन देकर गबन की शिकायत की है। इसकी जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें