ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकंपार्टमेंटल पास छात्र कल से करेंगे इंटर में एडमिशन को आवेदन

कंपार्टमेंटल पास छात्र कल से करेंगे इंटर में एडमिशन को आवेदन

मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राएं इंटर में एडमिशन के लिए पांच सितम्बर से फॉर्म भर सकती हैं। वे विभिन्न कॉलेजों व प्लस टू स्कूलों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार विद्यालय...

कंपार्टमेंटल पास छात्र कल से करेंगे इंटर में एडमिशन को आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 03 Sep 2018 06:47 PM
ऐप पर पढ़ें

मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राएं इंटर में एडमिशन के लिए पांच सितम्बर से फॉर्म भर सकती हैं। वे विभिन्न कॉलेजों व प्लस टू स्कूलों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इन छात्रों को आठ सितंबर तक का मौका दिया है। ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

बोर्ड ने रविवार को मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया। अबतक इंटर में एडमिशन के लिए बोर्ड की ओर से दो मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी है। 13 सितम्बर को निकलने वाली तीसरी मेरिट लिस्ट में इन छात्रों के नाम को शामिल किया जाएगा। इस लिस्ट के बाद 14 से 18 सितम्बर तक एडमिशन होगा। बोर्ड ने सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज के प्राचार्यों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें