ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की कमेटी भंग

मुजफ्फरपुर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की कमेटी भंग

मुजफ्फरपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की कमेटी भंग कर दी गई है। कमेटी के निवर्तमान किसी भी पदाधिकारी से दवा दुकानदारों को मदद नहीं लेने की राय दी गई...

मुजफ्फरपुर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की कमेटी भंग
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 17 Jun 2018 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की कमेटी भंग कर दी गई है। कमेटी के निवर्तमान किसी भी पदाधिकारी से दवा दुकानदारों को मदद नहीं लेने की राय दी गई है। यह जानकारी रविवार को तिलक मैदान स्थित एक होटल में एसोसिएशन की बैठक में दवा दुकानदारों को दी गई। एसोसिएशन के सदस्य प्रभाकर कुमार ने बिहार केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह, महासचिव अमरेन्द्र कुमार के पत्र को जारी किया। इसमें दोनों पदाधिकारियों को एसोसिएशन की मुजफ्फरपुर इकाई को भंग करने के लिए कहा। चुनाव होने तक तदर्थ कमेटी का गठन किया गया है। चार सदस्यीय तदर्थ कमेटी एसोसिएशन के कार्यो को देखेगी। श्री कुमार ने बताया कि कमेटी में साथ कई तरह गड़बड़ियां सामने आई। इसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों ने इसे भंग करने का निर्णय लिया। बैठक में मुजफ्फरपुर में एसोसिएशन की ओर से की गई गड़बड़ियों को सार्वजनिक किया गया। मौके पर जगदीश शाह, संजीव कुमार, गौरी शंकर, संजीव कुमार, सुजीत कुमार, विनोद कुमार सिंह, संजय कुमार, उमेश कुमार, विनोद कुमार केजरीवाल, विष्णुदेव सहनी, रवि कुमार, गोकुलचंद्र अग्रवाल, सुधीर कुमार सिंह, सूरज सिंह, प्रवीण कुमार समेत कई दवा दुकानदार उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें