कांटी में खुदीराम बोस व डॉ.राजेंद्र प्रसाद की मनी जयंती
कांटी में अमर शहीद खुदीराम बोस और प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीरों पर माल्यार्पण किया। साहित्यकार परिषद के अध्यक्ष ने खुदीराम बोस की शहादत और डॉ....
कांटी। अमर शहीद खुदीराम बोस व प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती साहित्य भवन कांटी में मंगलवार को मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। नूतन साहित्यकार परिषद के अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह चंद्र ने कहा कि अमर शहीद खुदीराम बोस ने देश की स्वतंत्रता के लिए हंसते-हंसते अपना जीवन कुर्बान कर दिया। स्वराज लाल ठाकुर ने कहा कि सादगी की प्रतिमूर्ति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने देश की आजादी व निर्माण में अमूल्य योगदान देकर बिहार का मान बढ़ाया। कार्यक्रम में परशुराम सिंह, पिनाकी झा, नंदकिशोर ठाकुर, मनोज मिश्र, राकेश कुमार राय, रोहित रंजन आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।