ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकोल्ड स्टोरेज के मालिक का मकान सील

कोल्ड स्टोरेज के मालिक का मकान सील

लोन नहीं चुकाने पर गुरुवार को जिला प्रशासन के साथ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ब्रह्मपुरा के कृष्णा टोली स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के मालिक का मकान सील कर...

कोल्ड स्टोरेज के मालिक का मकान सील
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 28 Mar 2019 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

लोन नहीं चुकाने पर गुरुवार को जिला प्रशासन के साथ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ब्रह्मपुरा के कृष्णा टोली स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के मालिक का मकान सील कर दिया। इसके लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को तैनात किया गया था। एलडीए डॉ. एनके सिंह के नेतृत्व में ताला जड़ा गया। बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक एके मिश्रा ने बताया कि कोल्ड स्टोर पर साढ़े तीन करोड़ रुपये बकाया था। एनपीए होने के बाद बैंक ने कई बार बात की, लेकिन बात नहीं बनी। हाईकोर्ट व डीआरटी (डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल) पटना ने भी लोन राशि चुकाने का निर्देश दिया था। लोन नहीं चुकाने पर एनपीए की कार्रवाई के प्रावधानों के तहत मकान पर कानूनी आधिपत्य कर लिया गया है। दो अप्रैल को बैंक की ओर से तत्काल मांगी गई राशि जमा करने को कहा गया है। ऐसा नहीं होने पर बैंक उक्त मकान को बेच देगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें