ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसभी शहरी पीएचसी पर खुलेगा कोल्ड चेन प्वाइंट

सभी शहरी पीएचसी पर खुलेगा कोल्ड चेन प्वाइंट

शहर के चारों पीएचसी बालूघाट, अघोरिया बाजार, ब्रह्मपुरा और कन्हौली में टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन प्वाइंट खोला जायेगा। प्वाइंट खुलने के बाद इन केंद्रों...

सभी शहरी पीएचसी पर खुलेगा कोल्ड चेन प्वाइंट
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 27 Mar 2023 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर वरीय संवाददाता।

शहर के चारों पीएचसी बालूघाट, अघोरिया बाजार, ब्रह्मपुरा और कन्हौली में टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन प्वाइंट खोला जायेगा। प्वाइंट खुलने के बाद इन केंद्रों पर दवाएं भी रखी रहेंगी। इसका फैसला जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके पांडेय ने लिया है।

उन्होंने रविवार को बताया कि टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए चारों शहरी पीएचसी पर कोल्ड चेन प्वाइंट खोला जाएगा। इसके अलावा मनियारी पीएचसी और औराई पीएचसी के सरहचिया उपकेंद्र पर भी कोल्ड चेन प्वाइंट खोला जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पीएचसी मोतीपुर के उप केंद्र बिरहयिमा में एक वर्ष पहले कोल्ड चेन खोला गया था लेकिन वह चल नहीं रहा है। पिछले दिनों टीकाकरण की समीक्षा में प्रखंडों में टीकाकरण के सत्रों में कमी की बात सामने आई थी। इस महीने अब तक सभी प्रखंडों में 406 टीकाकरण सत्र चलाने की योजना बनी थी, जिसमें 360 सत्र ही चल सके।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें