ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरशराब जब्ती वाली जमीन का ब्योरा नहीं दे रहे सीओ

शराब जब्ती वाली जमीन का ब्योरा नहीं दे रहे सीओ

शराब जब्ती वाली जमीन का ब्योरा नहीं दे रहे सीओ थानेदारों ने बगैर जमीन के

शराब जब्ती वाली जमीन का ब्योरा नहीं दे रहे सीओ
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 30 Nov 2021 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जमीन व मकान में शराब जब्ती होने के बाद इसे राजसात करने के 860 से अधिक मामले लंबित चल रहे थे। इसको लेकर ‘हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से खबर छापी थी। इसके बाद एसएसपी ने सभी थानेदारों से रिपोर्ट तलब की है।

थानेदारों ने सीओ से जमीन का खता खेसरा उपलब्ध नहीं कराने की जानकारी दी। तब एसएसपी ने निर्देश दिया है कि केवल चौहद्दी नोट कर जमीन व मकान राजसात का प्रस्ताव थाने से भेज दें। प्रशासनिक स्तर पर डीएम कार्यालय से सीओ से रिपोर्ट ली जाएगी। अहियापुर थाने में 47, सदर थाने में 31, नगर थाने में 28 और मिठनपुरा थाने में चार मामले लंबित चल रहे थे। एसएसपी के निर्देश पर अब सीओ की रिपोर्ट के बगैर ही शराब जब्ती स्थल के राजसात का प्रस्ताव जिला अधिकारी कार्यालय में भेज रहे हैं। नगर थानेदार ने बताया कि 28 जगहों का खाता खेसरा और जमीन मालिक का नाम पता लेने के लिए मुशहरी अंचल कार्यालय में चार बार पत्र भेजा गया। करीब 10 बार आईओ से संपर्क साधा लेकिन रिपोर्ट नहीं दी गई। इसी तरह अहियापुर और सदर थानेदार ने कई बार सीओ कार्यालय में संपर्क साध चुके थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें