ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरछुट्टी के दिन शहर में जारी रही साफ-सफाई

छुट्टी के दिन शहर में जारी रही साफ-सफाई

शहर में पांच दिनों के बाद मंगलवार को रूटीन सफाई हुई। सुबह से सड़कों पर झाड़ू लगने के साथ कचरे के उठाव का काम शुरू हुआ। घर-घर से कूड़े के कलेक्शन के साथ गली-मोहल्ले से कचरे का उठाव भी शुरू हो गया। इससे...

छुट्टी के दिन शहर में जारी रही साफ-सफाई
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 10 Sep 2019 08:42 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में पांच दिनों के बाद मंगलवार को रूटीन सफाई हुई। सुबह से सड़कों पर झाड़ू लगने के साथ कचरे के उठाव का काम शुरू हुआ। घर-घर से कूड़े के कलेक्शन के साथ गली-मोहल्ले से कचरे का उठाव भी शुरू हो गया। इससे पहले सोमवार रात भी शहर में सघन सफाई और कचरे के उठाव का काम हुआ। मुहर्रम के कारण पूरे दिन युद्ध स्तर पर सफाई कार्य जारी रहा। इसके बावजूद कूड़े का उठाव पूरा नहीं हो सका। निगम के विशेष अभियान के बाद भी 70 फीसदी कूड़े का ही उठाव संभव हो सका है। उम्मीद है कि बुधवार को लोगों को गंदगी से निजात मिले। सड़कों की सफाई और कूड़े के उठाव के बाद निगम के सामने जाम नाले और उस कारण कई जगह हुए जलजमाव को दूर करना भी बड़ी चुनौती है। सिटी मैनेजर ओम प्रकाश ने बताया कि शहर में सड़कों सफाई लगभग पूरी हो गई है। कूड़े उठाव भी लगभग हो चुका है। बुधवार को उनकी प्राथमिकता रूटीन सफाई के बाद नालों की सफाई कराना होगा। उधर, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने बताया कि छुट्टी का दिन होने के बावजूद शहर में युद्ध स्तर पर सफाई की गई है। मोहर्रम को देखते हुए सड़कों से कूड़े-कचरे का उठाव हुआ। बुधवार से सफाई के मामले में स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें