ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसरैया में नहर में जल निकासी के लिए हुई सफाई

सरैया में नहर में जल निकासी के लिए हुई सफाई

सरैया प्रखंड के अयोधपुर स्लूइस गेट से दातापुर तक जानेवाली ताल खजुरी नहर में जगह-जगह मछली मारने के लिए जाल, चिलमन एवं मोटा-मोटा चट लगाकर जल निकासी को अवरुद्ध किया गया था। पिछले काफी समय से ग्रामीणों...

सरैया में नहर में जल निकासी के लिए हुई सफाई
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 11 Nov 2019 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

सरैया प्रखंड के अयोधपुर स्लूइस गेट से दातापुर तक जानेवाली ताल खजुरी नहर में जगह-जगह मछली मारने के लिए जाल, चिलमन एवं मोटा-मोटा चट लगाकर जल निकासी को अवरुद्ध किया गया था। पिछले काफी समय से ग्रामीणों की ओर की जा रही शिकायत को देखते हुए रविवार को सीओ कौशल किशोर द्विवेदी ने निरीक्षण किया। इसके बाद स्थानीय किसानों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नहर में जगह-जगह लगाए गए जाल आदि को हटवाया। मौके पर पूर्व मुखिया गणिनाथ सहनी, सरपंच सुरेन्द्र साह, मुखिया चिदानंद द्विवेदी, पप्पू सहनी, अरुण सिंह, सत्येंद्र सिंह, विजय सिंह, विश्वनाथ सिंह, सुनील सहनी, अरुण सहनी, नेमी सहनी आदि भी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें