ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरचिरंजीव झा ने मिथिलांचल की सांस्कृतिक कला को किया विकसित

चिरंजीव झा ने मिथिलांचल की सांस्कृतिक कला को किया विकसित

मैथिली परिषद के संयोजक समाजसेवी चिरंजीव झा के निधन पर शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन किया...

चिरंजीव झा ने मिथिलांचल की सांस्कृतिक कला को किया विकसित
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 06 Jul 2018 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मैथिली परिषद के संयोजक समाजसेवी चिरंजीव झा के निधन पर शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें साहित्यकारों-संस्कृतिकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अध्यक्षता करते हुए पं. गंगा प्रसाद झा ने कहा कि वे परिषद के अभिभावक की भूमिका में थे। मिथिलांचल की सांस्कृतिक कला को विकसित करने में उनकी भूमिका अभूतपूर्व रही। परिषद की सांगठनिक सुदृढ़ता के लिए उन्होंने आजीवन काम किया। उनके निधन से हुई क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती है। सामाजिक कार्यकर्ता संजीव साहू ने कहा कि चिरंजीव झा अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे। केंद्र सरकार के लेबर मिनिस्ट्री में डायरेक्टर पद आसीन रहते हुए उन्होंने मजदूरों का जीवन सुधारने के लिए अनेक उपाय किये। वे मजदूरों के हितों के लिए हर समय तत्पर रहते थे। इस मौके पर प्रो. रूद्र नारायण, राजकिशोर प्रसाद आदि ने शोक व्यक्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें