ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपीएम से बच्चों ने परीक्षा के दौरान तनाव से मुक्ति का जाना राज

पीएम से बच्चों ने परीक्षा के दौरान तनाव से मुक्ति का जाना राज

जिले के स्कूलों में सोमवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दिए गए टिप्स को ग्रहण किया। बच्चों ने इस दौरान परीक्षा के...

पीएम से बच्चों ने परीक्षा के दौरान तनाव से मुक्ति का जाना राज
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 20 Jan 2020 09:29 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के स्कूलों में सोमवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दिए गए टिप्स को ग्रहण किया। बच्चों ने इस दौरान परीक्षा के दौरान तनाव से मुक्ति का राज जाना। सभी सरकारी व निजी स्कूलों में इसका आयोजन हुआ। स्कूलों में टीवी, स्मार्ट स्क्रीन, प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को प्रधानमंत्री के मंत्र दिखाए गए। कुछ स्कूलों में मोबाइल के माध्यम से कार्यक्रम को दिखाया गया। सरैयागंज के आदर्श मध्य विद्यालय के छात्र राहुल कुमार ने कहा कि इस तरह के टिप्स से उन्हें लाभ मिलेगा। बताया कि पढ़ाई के साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियों में शामिल होना जरूरी है। परीक्षा के दौरान तनाव से मुक्ति का भी रास्ता मिला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें