ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबच्चों को नहीं लग रहा पांच बीमारियों से बचाव का टीका

बच्चों को नहीं लग रहा पांच बीमारियों से बचाव का टीका

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता बच्चों को पांच बीमारियों से बचाने वाला पेंटावेलेंट टीका नहीं लग...

बच्चों को नहीं लग रहा पांच बीमारियों से बचाव का टीका
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 19 Aug 2022 01:41 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता

बच्चों को पांच बीमारियों से बचाने वाला पेंटावेलेंट टीका नहीं लग रहा है। नियमित टीकाकरण में जिला मुख्यालय से लेकर पीएचसी तक सुस्ती बरती जा रही है, ऐसा तब है जब लगातार नियमित टीकाकरण के लिए मुख्यालय से निर्देश दिया जा रहा है। पेंटावेलेंट टीके की दो दोज बच्चों को दी जाती है लेकिन जिले में पहली डोज ही सभी बच्चों को नहीं लगी है। स्वास्थ्य विभाग की मासिक रिपोर्ट के अनुसार पेंटावेलेंट टीके की पहली डोज मई में 17 फीसद, जून में 23 प्रतिशत और जुलाई में 39 फीसद बच्चों को नहीं लगी। सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चिन्यमयम शर्मा ने बताया कि पेंटावेंलेंट टीका बच्चों को डिप्थिरिया, पेर्टूसिसि, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी और हेमोफेलियस इंफ्लूएंजा बीमारी से बचाता है। इसके के नहीं लगने से बच्चों को इन बीमारियों के होने का खतरा रहता है। सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि सभी पीएचसी प्रभारियों को टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। सभी टीकाकरण की मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें