ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकांटी में बाल विवाह रुका दूल्हा और बिचौलिया धराए

कांटी में बाल विवाह रुका दूल्हा और बिचौलिया धराए

थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात एक किशोरी बालिका वधू बनने से बच गई। बाल विवाह का प्रयास ग्रामीणों की पहल से विफल हो गया। कांटी पुलिस ने आरोपित दूल्हे व एक बिचौलिया महिला को हिरासत में ले...

कांटी में बाल विवाह रुका दूल्हा और बिचौलिया धराए
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 30 Apr 2019 03:07 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात एक किशोरी बालिका वधू बनने से बच गई। बाल विवाह का प्रयास ग्रामीणों की पहल से विफल हो गया। कांटी पुलिस ने आरोपित दूल्हे व एक बिचौलिया महिला को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने कहा कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। छात्रा का घर वैशाली में है। वह कांटी में नानी के घर पर रहकर पढ़ाई करती है। 

 ग्रामीणों के अनुसार मुम्बई में रहने वाली बाझिला की शाहिदा खातून नामक महिला ने बहला फुसलाकर व पैसा का लालच देकर एक किशोरी के माता-पिता को किशोरी की शादी के लिए राजी कर लिया। इसकी भनक जब ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण एकजुट होकर शादी का विरोध करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि लड़का से पैसा लेकर महिला किशोरी से शादी कराना चाह रही थी। उक्त महिला कई अन्य गरीब परिवार

की लड़कियों के माता पिता को पैसा देकर शादी का लालच दे चुकी थी। आरोपित लड़का उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर निवासी नारायण प्रजापति ने पुलिस को बताया कि वह मुम्बई में गाड़ी चलाता है। वहीं महिला से परिचय के बाद वह शादी के लिए बुलाकर लायी थी। मुखिया प्रेम कुमार राम ने बताया कि ग्रामीणों को इस बात की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी। लोगों ने किशोरी को बाद में बेचने की भी आशंका जताई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें