ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरझारखंड की भटकी किशोरी को भेजा चाइल्ड लाइन

झारखंड की भटकी किशोरी को भेजा चाइल्ड लाइन

छोटे भाई को ढूंढ़ते हुए झारखंड की एक किशोरी भटक कर शहर पहुंच गई। करीब एक घंटे तक वह माड़ीपुर चौक पर खड़ी रही। सूचना पर काजी मोहम्मदपुर थाने के दारोगा बसंत कुमार उसे थाने ले आये। पूछताछ के दौरान उसने...

झारखंड की भटकी किशोरी को भेजा चाइल्ड लाइन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 20 Jan 2019 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

छोटे भाई को ढूंढ़ते हुए झारखंड की एक किशोरी भटक कर शहर पहुंच गई। करीब एक घंटे तक वह माड़ीपुर चौक पर खड़ी रही। सूचना पर काजी मोहम्मदपुर थाने के दारोगा बसंत कुमार उसे थाने ले आये। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि लखनऊ के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। उसका घर मुजफ्फरपुर ही है, लेकिन कहां है, इसका पता नहीं है। वह छोटे भाई को ढूंढ़ते हुए पहुंची है। उसके बताये पते पर 24 घंटे तक पुलिस ने खोजबीन की, लेकिन सत्यापन नहीं हो सका। रविवार को उसे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया। चाइल्ड लाइन के अधिकारियों को उसने अपना नाम पिंकी शर्मा, पिता राजकुमार शर्मा, पता रंगापुर, वार्ड- 40 झरिया, झारखंड बताया है। थानेदार मो. सुजाउद्दीन ने बताया कि बच्ची बार-बार अपना बयान बदल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें