दलाल-बिचौलिए के चक्कर में नहीं पड़ें : डीएम
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शहरी महिलाओं के लिए लाभकारी साबित होगी। महिलाएं जीविका समूह से जुड़कर या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। डीएम ने कहा कि एकल महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए भी लाभकारी साबित होगी। शहर में रहने वाली महिलाएं जीविका समूह से जुड़कर अथवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर योजना का लाभ ले सकती हैं। इसको लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने रविवार को बैठक की। बैठक में शहरी क्षेत्र में आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। शहरी क्षेत्र में जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं अपना आवेदन एरिया लेबल फेडरेशन अथवा सीआरपी के माध्यम से जमा कर सकती हैं। समूह स्तर पर प्राप्त आवेदनों पर एएलएफ की बैठक में अनुमोदन किया जाएगा। बताया गया कि जो महिलाएं जीविका समूह से नहीं जुड़ी हैं, वे भी योजना का लाभ उठा सकती हैं।
इसके लिए उन्हें जीविका की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। पोर्टल पर शहरी क्षेत्र के नये सदस्य जोड़ने का विकल्प उपलब्ध है। आवेदन की प्रक्रिया किसी भी इंटरनेट सुविधा केंद्र से की जा सकती है। बिचौलियों को पकड़ने को बनाया गया कंट्रोल रूम राज्य सरकार ने विशेष प्रावधान किया है कि एकल महिलाएं (विधवा, परित्यक्ता या अविवाहित) भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं। उनके लिए जीविका समूह अथवा ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। डीएम ने रविवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों संग समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में आवेदिका को दलाल या बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ना है। इस संबंध में प्रशासन ने विशेष निगरानी की व्यवस्था की है। डीएम ने कहा कि शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रखंड और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। महिलाएं यदि किसी समस्या का सामना करती हैं तो अपने प्रखंड के जीविका कार्यालय, संकुल स्तरीय संघ, नगर परिषद, नगर निगम कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




