ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपरीक्षकों का बन चुका है चेक, देने की कर रहे मांग

परीक्षकों का बन चुका है चेक, देने की कर रहे मांग

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक परीक्षाओं की कॉपियों की जांच करने वाले परीक्षक मूल्यांकन का पारिश्रमिक देने की मांग कर रहे हैं। परीक्षकों का कहना है कि लॉकडाउन से पहले उनका चेक बनकर तैयार हो गया...

परीक्षकों का बन चुका है चेक, देने की कर रहे मांग
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 22 Apr 2020 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक परीक्षाओं की कॉपियों की जांच करने वाले परीक्षक मूल्यांकन का पारिश्रमिक देने की मांग कर रहे हैं। परीक्षकों का कहना है कि लॉकडाउन से पहले उनका चेक बनकर तैयार हो गया था। लेकिन अचानक बंदी के कारण भुगतान नहीं हो सका। इसमें अधिकांश परीक्षक संबद्ध कॉलेजों में शिक्षक हैं। वे कुलसचिव से चेक के भुगतान की मांग कर रहे हैं। आरएसएस कॉलेज चोचहां के डॉ. ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें सरकार से कई वर्षों से अनुदान नहीं मिला है। ऐसे में संबद्ध कॉलेज के तमाम शिक्षक कॉपियों की जांच पर आश्रित रहते हैं। कहा कि स्नातक की कॉपियों की जांच सैकड़ों शिक्षकों ने की। उनका बिल विवि में जमा हुआ। विवि की ओर से शिक्षकों का महीने भर पहले चेक भी तैयार हो गया। लेकिन अचानक लॉकडाउन के कारण विवि बंद हो गया। संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों की हालत लॉकडाउन में खराब हो गई। उन्होंने कुलसचिव से मांग की है कि कॉलेजवार शिक्षकों को अलग-अलग दिन बुलाया जाए। किस शिक्षक को किस दिन चेक का भुगतान किया जाएगा, इसकी सूची जारी कर दी जाए। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चेक का वितरण किया जाए। कहा कि संबद्ध कॉलेज के शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। विवि अगर चेक का भुगतान कर देगा बड़ी राहत मिल जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें