ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरक्षेत्र के विकास के प्रति दूरदृष्टी रखते थे चंद्रमाधव बाबू

क्षेत्र के विकास के प्रति दूरदृष्टी रखते थे चंद्रमाधव बाबू

पुण्यतिथि जीरोमाइल दरभंगा रोड स्थित एक सभागार में मना स्मृति दिवस औराई-बोचहां प्रखंड...

क्षेत्र के विकास के प्रति दूरदृष्टी रखते थे चंद्रमाधव बाबू
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 21 Apr 2021 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार युवा सेना की ओर से जीरोमाइल दरभंगा रोड स्थित एक सभागार में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनबन्धु क्रांतिकारी की अध्यक्षता में औराई के पूर्व विधायक एवं तीन प्रखंडों के भू दाता चंद्रमाधव प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए संचालन सामाजिक कार्यकर्ता आनंद पटेल ने किया। सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनबन्धु क्रांतिकारी ने कहा कि चंद्रमाधव प्रसाद सिन्हा का औराई, बोचहां एवं पूरे जिले के विकास में बहुमूल्य योगदान है। अगर वह भूमि दान नहीं देते तो औराई, बोचहां एवं अमनौर प्रखंड बिहार में नहीं होता। साथ ही आज उन्हीं के द्वारा दान दिए गए भूमि में बोचहां मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय साथ ही बोचहां व औराई थाना चल रहा है।

उन्होंने कहा कि चंद्रमाधव बाबू क्षेत्र के विकास के प्रति दूर दृष्टी रखते थे और क्षेत्र के लोगों के रोजगार हेतु कई हाट का भी निर्माण करवाया। एक वर्ष के भीतर संगठन की ओर से औराई प्रखंड परिसर में प्रतिमा लगाने का काम किया जाएगा। ताकि आने वाली पीढ़ी इनके कृतियों को जान सके। चन्द्रमाधव के पौत्र विजय कुमार सिन्हा ने भी अपने विचार दिए। मौके पर संघ के अध्यक्ष प्रमोद राय, ग्राम वार्ड निर्माण समिति के अध्यक्ष आनंद पटेल, संजीव कुमार निराला, मोहन राय, मुकेश पाठक, रामशंकर चौधरी, मनोज पांडेय, सुनील कुमार, मनीष कुमार भी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें