ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर18-19 मई को उत्तर बिहार में बारिश के आसार

18-19 मई को उत्तर बिहार में बारिश के आसार

18 व 19 मई को उत्तर बिहार में बारिश के आसार हैं। विशेषकर दोनों चंपारण, दरभंगा, मधुबनी व सीतामढ़ी में इसकी ज्यादा संभावना...

18-19 मई को उत्तर बिहार में बारिश के आसार
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 15 May 2020 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

18 व 19 मई को उत्तर बिहार में बारिश के आसार हैं। विशेषकर दोनों चंपारण, दरभंगा, मधुबनी व सीतामढ़ी में इसकी ज्यादा संभावना है।डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा ने 16-20 मई तक रहने वाले मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक चंपारण व मिथिलांचल को छोड़कर उत्तर बिहार के अन्य जिलों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। तापमान में वृद्धि हो सकती है। पुर्वानुमान की अवधि में 12 किमी तक की रफ्तार से पुरवा हवा चल सकती है। सुबह में आर्द्रता 55-65 प्रतिशत व दोपहर में आर्द्रता 30-40 प्रतिशत रहने का अनुमान है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रिकार्ड किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें