Central School Students Shine in Ek Bharat Shreshtha Bharat Art Festival Competition केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने सात प्रतियोगिताओं में लहराया परचम, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCentral School Students Shine in Ek Bharat Shreshtha Bharat Art Festival Competition

केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने सात प्रतियोगिताओं में लहराया परचम

मुजफ्फरपुर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर के बच्चों ने सोनपुर में आयोजित संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय ने 13 प्रतियोगिताओं में से 10 पुरस्कार जीते, जिसमें 7...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 4 Sep 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने सात प्रतियोगिताओं में लहराया परचम

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर के बच्चों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा कला उत्सव के अंतर्गत सोनपुर में आयोजित संकुल स्तरीय विविध प्रतियोगिताओं में परचम लहराया है। संकुल स्तरीय इस कार्यक्रम में कुल 13 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिनमें केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरपुर ने सात प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान, दो प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान तथा एक प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार कुल 10 पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय के नाम रहा। इस उपलब्धि में जिन बच्चों का उल्लेखनीय योगदान रहा वे हैं, उनमें सुहानी राज, श्रेया, लिजा सिंह, वैष्णवी, निशा व मंजरी झा शामिल हैं।

अन्य बच्चों ने भी अपने योगदान से विद्यालय को गौरवान्वित किया। संगीत से संबंधित कार्यक्रमों का प्रभार विद्यालय के संगीत शिक्षक अमरेंद्र कुमार के पास तो कला से संबंधित प्रतियोगिताओं के लिए कला शिक्षक धीरज कुमार, सामाजिक विज्ञान से संबंधित प्रतियोगिताओं के लिए शिक्षक मिहिर कुमार चौधरी को नियुक्त किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।