श्री दिगम्बर जैन मंदिर में हुआ उत्तम तप धर्म का आयोजन
मुजफ्फरपुर के श्री दिगम्बर जैन मंदिर में दशलक्षण महापर्व के सातवें दिन उत्तम तप धर्म का पर्व मनाया गया। भक्तों ने जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक किया और तप धर्म की महत्ता पर विचार किया। विद्वानों ने बताया...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोतीझील स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में दशलक्षण महापर्व के सातवें दिन बुधवार को उत्तम तप धर्म का पर्व मनाया गया। सुबह में जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा के बाद भक्तों ने पूजा-अर्चना कर तप धर्म की महत्ता पर चिंतन किया। मंदिर कमेटी के नरेन्द्र जैन ने बताया कि विद्वानों ने अपने प्रवचन में कहा कि तप धर्म आत्मा को शुद्ध बनाने का सर्वोत्तम साधन है। तप द्वारा मनुष्य अपनी वासनाओं पर विजय प्राप्त कर सकता है। बारह प्रकार के तपों का जीवन में पालन करने से जीव कर्म बंधनों से मुक्त होकर मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर होता है।
भक्तजन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, सामूहिक स्वाध्याय एवं जाप-ध्यान में भाग लिया। मंदिर परिसर में वातावरण पूर्णतः धार्मिक व आध्यात्मिक बना रहा। मौके पर राकेश जैन, रविन्द्र जैन, वीरेंद्र जैन, ओमप्रकाश जैन, अजय जैन, नरेंद्र कुमार, सचिन, नवीन, अनिल, राजेश जैन, चक्रेश जैन, राजेश अजमेरा, सुमेर चन्द जैन, मनोज जैन व महिलाओं में अनिता जैन, सरोज, शशि, सुनैना, सुमन, रानी, नंदिनी, शालू, पद्मा, रचना, वीणा समेत कई महिला श्रद्धालु मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




