श्री दुर्गा मंदिर गोला रोड में सम्मान समारोह
मुजफ्फरपुर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्री दुर्गा स्थान मंदिर में पूजा समारोह को सफल बनाने वाले पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया। मंदिर की सजावट करने वाले कारीगरों को भी पुरस्कार दिया...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्री दुर्गा स्थान मंदिर गोला रोड के प्रांगण में सोमवार की शाम नवरात्र में बहुमूल्य सेवा देकर पूजा समारोह को सफल बनाने वाले पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया। मंदिर की सजावट करने वाले लाइट एवं फूल कारीगरों को भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व श्री दुर्गा माता की भव्य महाआरती की गई और महाप्रसाद खीर का वितरण किया गया। मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष धीरज कुमार, उपाध्यक्ष विजय कुमार, सचिव सुबोध कुमार, कोषाध्यक्ष उदय कुमार, संयोजक देवेंद्र चाचान, मंदिर प्रबन्धक राधाकांत सिंह उर्फ बबलू एवं कार्यकारी सदस्य देवदास गुप्ता, नित्यानन्द मेहता, संजय चूड़ीवाल, प्रेम मोटानी, सुमन कुमार,मनीष चतुर्वेदी, राजू रजक, गोलू कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




