Celebrating Dr Rajendra Prasad s Birth Anniversary at Langat Singh College लंगट सिंह कॉलेज में समारोह पूर्वक मनी देशरत्न की जयंती , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCelebrating Dr Rajendra Prasad s Birth Anniversary at Langat Singh College

लंगट सिंह कॉलेज में समारोह पूर्वक मनी देशरत्न की जयंती

जयंती : लंगट सिंह कॉलेज में समारोह पूर्वक मनी देशरत्न की जयंती राजेंद्र बाबू

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 3 Dec 2024 06:51 PM
share Share
Follow Us on
लंगट सिंह कॉलेज में समारोह पूर्वक मनी देशरत्न की जयंती

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लंगट सिंह कॉलेज में मंगलवार को प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने सहयोगियों के साथ राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। देशरत्न को श्रद्धांजलि देते हुए प्राचार्य ने कहा कि उनकी जीवनशैली और प्रतिभा अतुलनीय थी।

प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज से जुड़ी राजेंद्र बाबू की स्मृतियों को सहेजने की दिशा में कॉलेज प्रशासन द्वारा बहुत प्रयास किए गए हैं। जिस वर्ग कक्ष में डॉ. राजेंद्र प्रसाद छात्रों को पढ़ाया करते थे, उसकी मरम्मत कर संरक्षित किया गया है। प्रो. राय ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में राजेंद्र बाबू की भूमिका भारत की संवैधानिक जड़ों को मजबूती प्रदान करने में अहम थी। कार्यक्रम में प्रो. एसआर चतुर्वेदी, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. शशिकांत पाण्डेय, डॉ. तथागत बनर्जी, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. कुमार बलवंत, डॉ. मणिभूषण, डॉ. इम्तियाज, डॉ. मनोज शर्मा, दीपक कुमार, ऋषि कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।