पांच विषयों में दो तरह के कोड, गलत भरा तो बदल जाएगा परीक्षा का विषय
मुजफ्फरपुर में सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए विषयों के कोड भरने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। गलत कोड भरने पर विषय बदल सकते हैं। स्कूलों और अभिभावकों को सतर्क रहने को कहा गया है।...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पांच विषयों में दो तरह के कोड। गलत भरा तो परीक्षा में छात्र-छात्राओं के विषय ही बदल जाएंगे। इन कोड को भरने में जिले समेत सूबे के निजी स्कूल गलती कर रहे हैं। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के एलओसी को लेकर स्कूलों को सख्त निर्देश दिया है और इन विषयों को लेकर कोड समेत सूची जारी की है। एलओसी में इन विषयों के अलग कोड भरने को लेकर निर्देश दिया गया है। सीबीएसई के परीक्षा नियत्रंक ने सभी स्कूलों के साथ बच्चों और अभिभावकों को भी इसमें सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने कहा कि एलओसी को लेकर लगातार बताया जा रहा।
जन्मतिथि से लेकर अन्य चीजों को एलओसी में भरने को लेकर सीबीएसई ने पहले भी निर्देश दिया था। विषयों के संयोजन को भी सही-सही भरने का निर्देश दिया गया है। कक्षा 10वीं में इन विषयों के हैं दो अलग-अलग कोड : हिंदी ए कोर्ड 002, हिंदी बी कोड-085, उर्दू ए कोड- 003, उर्दू बी कोड-303, मैथ स्टैंटर्ड कोड-041, मैथ बेसिक कोड- 241। कक्षा 12वीं में अलग-अलग कोड को इस तरह है भरना : हिंदी कोर कोड-302, हिंदी इलेक्टिव कोड- 002, इंग्लिश कोर कोड- 301, इंग्लिश इलेक्टिव कोड 001, संस्कृत कोर कोड- 322, संस्कृत इलेक्टिव कोड-022, उर्दू कोर कोड : 303, उर्दू इलेक्टिव कोड- 003, मैथ कोड- 041, एप्लाइड मैथ कोड-241।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




