Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरCases filed against 280 people in six police stations regarding Muharram

मुहर्रम को लेकर छह थानों में 280 लोगों पर केस

मुहर्रम में ताजिया व अखाड़ा जुलूस के दौरान डीजे बजाने, दूसरे देश का झांडा लहराने, लाइसेंस की नियम का पालन नहीं करने आदि को लेकर 280 लोगों के खिलाफ...

मुहर्रम को लेकर छह थानों में 280 लोगों पर केस
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 18 July 2024 08:15 PM
हमें फॉलो करें

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता।
मुहर्रम में ताजिया व अखाड़ा जुलूस के दौरान डीजे बजाने, दूसरे देश का झांडा लहराने, लाइसेंस की नियम का पालन नहीं करने आदि को लेकर 280 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें 66 जुलूस के लाइसेंसधारी व डीजे संचालक नामजद आरोपित बनाए गए हैं। जबकि बवाल व हंगामा करने को लेकर 220 लोगों को आरोपित बनाया गया है। सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि यह सभी एफआईआर अहियापुर, मिठनपुरा, काजी मोहम्मदपुर, बेला, कांटी और बरुराज थाने में दर्ज की गई है। अहियापुर में डीजे जब्ती के दौरान पुलिस पर पथराव किया गया था। बरुराज में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया था। कांटी, मिठनपुरा, बेला व काजी मोहम्मदपुर में डीजे बजाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें