Car Crashes into Tea Shop in Muzaffarpur Injuring Customer and Driver चाय की दुकान में घुसी अनियंत्रित कार, चालक समेत दो जख्मी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCar Crashes into Tea Shop in Muzaffarpur Injuring Customer and Driver

चाय की दुकान में घुसी अनियंत्रित कार, चालक समेत दो जख्मी

मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर में एक अनियंत्रित कार चाय की दुकान में घुस गई, जिससे कार चालक और एक ग्राहक जख्मी हो गए। घटना के समय दुकान में कई लोग चाय पी रहे थे। तेज रफ्तार कार की वजह से अफरा-तफरी मच गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 26 Aug 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
चाय की दुकान में घुसी अनियंत्रित कार, चालक समेत दो जख्मी

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर में एसएसपी आवास के पास स्थित चाय की दुकान में मंगलवार दोपहर एक अनियंत्रित कार घुस गई। इस घटना में कार चालक और दुकान में बैठा एक ग्राहक जख्मी हो गया। पास के मेडिकल स्टोर पर दोनों ने अपना-अपना इलाज कराया। बताया गया कि घटना के वक्त चाय की दुकान में कुछ लोग बैठकर चाय पी रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। कार में चालक के अलावे एक अन्य व्यक्ति बैठा था। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुकान के अंदर और बाहर बैठे लोग इधर-उधर भागने लगे।

मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस घटना में चाय की दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद दुकान की मरम्मत की मांग को लेकर दुकानदार ने हंगामा शुरू कर दिया। इसको लेकर दोनों पक्ष के बीच जमकर बहस हुई। हालांकि, स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्ष आपस में मैनेज करने में जुटे गए। इधर, सिकंदरपुर पुलिस का कहना है कि इस संबंध में थाने में शिकायत नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।