सीएपीएफ के ठहराव के लिए स्कूलों को खोलने का निर्देश
मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव के लिए सेंटल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) मंगलवार की शाम तक पहुंच जाएगी। ठहराव के लिए स्कूलों को खोलने का निर्देश डीपीओ ने बीईओ को दिया है। इसमें विभिन्न स्कूलों को शामिल...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर सेंटल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) मंगलवार की देर शाम तक जिले में पहुंच जाएगी। इनके ठहराव के लिए स्कूलों को खोलने का निर्देश डीपीओ ने संबंधित बीईओ को दिया है। जिन स्कूलों को खोलकर रखना है, उनमें म.वि. रोहुआ, उच्च विद्यालय छपरा मेघमठ, जिला स्कूल, बीबी कॉलेजिएट, मुरौल का राजकीय शिवनंदन उच्च विद्यालय, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बलुआ, औराई का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैगना, बंदरा का माध्यमिक विद्यालय बंदरा, गायघाट का म.वि. बरूआरी, श्री बलदेव उच्च विद्यालय केवटसा बरूआरी, सकरा का श्री बलिहारी उच्च विद्यालय, बोचहां का उच्च विद्यालय शर्फुदीनपुर और कटरा का रामदयालु उच्च विद्यालय गंगेया शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




