ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुररद्द लाइसेंस फिर से हासिल कर सकते हैं खाद विक्रेता

रद्द लाइसेंस फिर से हासिल कर सकते हैं खाद विक्रेता

खाद की ऑनलाइन बिक्री शुरु हो गई,जिन खाद विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है वह अपना लाइसेंस फिर से बहाल करा सकते हैं। विभाग उनके लिए एक विकल्प दिया है कि जहां से उनका लाइसेंस रद्द हुआ है उसके...

रद्द लाइसेंस फिर से हासिल कर सकते हैं खाद विक्रेता
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 16 Jan 2018 01:43 PM
ऐप पर पढ़ें

खाद की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई। जिन खाद विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है वे अपना लाइसेंस फिर से बहाल करा सकते हैं। विभाग उनके लिए एक विकल्प दिया है कि जहां से उनका लाइसेंस रद्द हुआ है उसके वरीय अधिकारी के पास वह लाइसेंस जारी करने के लिए अपील कर सकते हैं। यानी जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा खाद विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द हुआ है तो विक्रेता संयुक्त निदेशक या कृषि विभाग में अपने तर्क के साथ अपील कर सकते हैं। जिले में 884 खुदरा विक्रेता पॉश मशीन के माध्यम से बिक्री कर रहे हैं। 146 खाद विक्रेताओं का लाइसेंस जिला कृषि विभाग ने किया था क्योंकि विभाग से दी जा रही पॉश मशीन लेने से उन्होंने इंकार कर दिया था,वह खाद के ऑनलाइन बिक्री में रूचि नहीं ले रहे थे। जिले में 1030 लाइसेंसी खाद विक्रेता हैं। इनमें 650 खुदरा खाद विक्रेता और 234 पैक्स संचालक है जो पॉश मशीन से खाद बिक्री कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें