दरभंगा के सिंहवाड़ा में चुनाव कराने जा रहे बीएसएफ जवानों से भरी बस कटरा की तेहवारा पंचायत के बुधकरा के निकट पलट गई। हादसे में करीब आधा दर्जन जवान व बस चालक जख्मी हो गया। सभी को सिंहवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया। चार जवानों को इलाज के बाद तत्काल छोड़ दिया गया। जबकि तीन का इलाज चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।
बताया गया कि सात को होने वाले चुनाव को लेकर बड़ी संख्या में बीएसएफ के जवानों को दरभंगा के सिंहवाड़ा में भेजा गया है। एक बस रास्ता भटकर कटरा के तेहवारा में आ गई। जवानों को गलत जगह होने की जानकारी प्राप्त होते ही तेहवारा के बुधकरा में बस को घुमाने के लिए चालक बस को आगे पीछे कर रहा था। इसी दौरान बस गड्ढे में पलट गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। गांव के लोग भी घटनास्थल पर जुट गए। जवानों ने बस के शीशे तोड़कर घायल साथियों को बाहर निकाला। सूचना पर गाड़ी भेजी गई और सभी को पास के सिंहवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसे में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल संजय भाई, हेड कांस्टेबल डीडी महतो, कांस्टेबल अविनाश कुमार, विश्वजीत समर, समीर कुमार, एसके राय, विजय पासी का इलाज सिंहवाड़ा पीएचसी में कराया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रेमचंद ने बताया कि सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर है ।