ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरदहेज के लिए कुढ़नी की बेटी को जलाया

दहेज के लिए कुढ़नी की बेटी को जलाया

कुढ़नी थाने के पुपरी गांव की एक बेटी को ससुराल वालों ने दहेज में 50 हजार रुपये नहीं मिलने पर जिंदा जला दिया। उसे गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार की दोपहर उसने दम तोड़...

दहेज के लिए कुढ़नी की बेटी को जलाया
मुजफ्फरपुर | हिन्दुस्तान प्रतिनिधिSun, 12 Jan 2020 11:45 AM
ऐप पर पढ़ें

कुढ़नी थाने के पुपरी गांव की एक बेटी को ससुराल वालों ने दहेज में 50 हजार रुपये नहीं मिलने पर जिंदा जला दिया। उसे गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया। मृतका 19 वर्षीया ललिता देवी पुपरी गांव निवासी चलितर दास की पुत्री थी। मृतका के पिता ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है। उसने समस्तीपुर के बंगरा थाने के चक तुलसी गांव निवासी दामाद विरेंद्र दास, उसके पिता, मां, भाई व बहन को आरोपित किया है। एसकेएमसीएच पुलिस चौकी ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया। चलितर दास ने पुलिस को बताया कि छह महीने पहले बेटी ललिता की शादी की थी। उपहार में दो लाख रुपये भी दिये थे। 50 हजार रुपये और देने थे। इसके लिए ससुराल वाले बेटी को प्रताड़ित करने लगे। बीते छह जनवरी को आरोपितों ने मिलकर उसपर केरोसिन डाल आग लगा दी। सूचना पर चक तुलसी गांव पहुंचे, जहां गंभीर हालत में देख उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया था। इधर, एसकेएमसीएच पुलिस चौकी के इंचार्ज सुमन झा ने बताया कि मृतका पिता ने दहेज हत्या में बयान दर्ज कराया है। आगे की कार्रवाई के लिए बयान की कॉपी संबंधित थाने को भेज दी जाएगी।   

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें