ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरआपदा से बचाने के लिए सरल आयताकार रूपरेखा वाले घर बनाएं

आपदा से बचाने के लिए सरल आयताकार रूपरेखा वाले घर बनाएं

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तकनीकी सलाहकार डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने अभियंताओं को चक्रवातरोधी मकान के निर्माण में बांस के प्रयोग व ढालदार छत को तिकोने बैंड से बान्धने के तरीके...

आपदा से बचाने के लिए सरल आयताकार रूपरेखा वाले घर बनाएं
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 13 Feb 2019 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तकनीकी सलाहकार डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने अभियंताओं को चक्रवातरोधी मकान के निर्माण में बांस के प्रयोग व ढालदार छत को तिकोने बैंड से बान्धने के तरीके बताये। वे एमआईटी में भूकंप रोधी भवन निर्माण व प्रबंधन पर आयोजित प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को संबोधित कर रहे थे। कहा कि आपदा से बचाने के लिए सरल आयताकार रूपरेखा वाले घर बनाएं। दरवाजों व खिड़कियों का आकार सीमित रखें। चारों तरफ ढाल वाले छत तूफानरोधी होते हैं। दीवारों को बरसात से बचाते हैं। अगर दो तरफ ढाल वाले भवन बनाना हो तो तिकोना दीवारों को छत के साथ बांधे। एक तरफ ढाल वाले छत नहीं बनाएं। कीड़ों से बचाव के लिए बांस एवं बल्ली पर रसायन का प्रयोग करें। चार घंटे के अंदर कटे बांसों की जड़ वाले सिरे पर पंप से दबाव डालकर रसायनिक परिरक्षण करें। घर के कोणों के आसपास नियमित जांच करें। डॉ. चौधरी ने स्वरचित गीत से समापन हुआ। मौके पर आपदा प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बिजु बाबू, सुमित, मास्टर ट्रेनर अभिषेक आनंद, विजय कुमार, एमआईटी के छात्र, शिक्षक आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें