रंगदारी नहीं देने पर फुटपाथी दुकान के कर्मी से मारपीट
मुजफ्फरपुर में मो. जावेद नामक कर्मी के साथ रंगदारी न देने पर बेरहमी से मारपीट की गई। हमलावरों ने उसके पास से पैसे और चांदी का लॉकेट छीन लिया। घटना नई बाजार स्थित चाय की दुकान के पास हुई। पीड़ित ने नगर...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दो हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी नहीं देने पर फुटपाथी दुकान में काम करने वाले एक कर्मी मो. जावेद के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। हमलावरों ने उसके पॉकेट से सात सौ रुपये और गले से चांदी का लॉकेट भी छीन लिया। घटना सात सितंबर की सुबह करीब दस बजे नई बाजार स्थित एक चाय की दुकान के पास की है। पीड़ित चंदवारा बाके साह चौक स्थित मुकररी मोहल्ले का रहने वाला है। वह मोतीझील स्थित एक फुटपाथी दुकान में काम करता है। मामले को लेकर उसने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें प्रोटेक्शन गैंग के तीन कोठियां के मो. इस्माइल, लक्की और बनारस बैंक चौक के अमान समेत 18 अज्ञात को आरोपित किया है।
पीड़ित ने बताया कि तीनों आरोपी अपने अन्य 15 साथियों के साथ रास्ते में घेरकर पैसे की मांग कर रहा था। लेकिन वह ध्यान नहीं देता था। रविवार को करीब दस बजे दिन में घर से काम करने के लिए जब जा रहा था तो सभी आरोपितों ने नई बाजार स्थित एक चाय दुकान के पास घेरकर कहा कि इतने दिन से रंगदारी मांग रहा हूं, समझ में नहीं आ रहा? इसके बाद सभी आरोपितों ने टेस्टर और फाइटर से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिये। पॉकेट से सात सौ रुपये और गले से चांदी का लॉकेट भी छीन लिया। हमलावरों ने रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी भी दी। स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने पर सभी आरोपित वहां से भाग निकले। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




