ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहार मुजफ्फरपुरटूटे स्प्रिंग को जांच के लिए भेजा जा सकता है जमालपुर वर्कशॉप

टूटे स्प्रिंग को जांच के लिए भेजा जा सकता है जमालपुर वर्कशॉप

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता। आनंद विहार टर्मिनल जाने के दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन के समीप सप्तक्रांति...

टूटे स्प्रिंग को जांच के लिए भेजा जा सकता है जमालपुर वर्कशॉप
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 01 Feb 2023 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता।

आनंद विहार टर्मिनल जाने के दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन के समीप सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-1 (एसी कोच) का स्प्रिंग टूटने की जांच शुरू हो गई है। फिलहाल स्प्रिंग को कोच से निकालकर सुरक्षित रख लिया गया है। वहीं कोच में दूसरा स्प्रिंग लगा दिया गया है। कोचिंग डिपो अधिकारी महेश कुमार व इंजीनियर ने सुरक्षित रखे गए क्षतिग्रस्त स्प्रिंग की जांच की।

घुमाव वाली स्टम्पिंग लाइन से गुजरने के अलावा कोच को बैक कर प्लेटफॉर्म पर जाने के कारण स्प्रिंग टूटने की आशंका जतायी गई। आगे की जांच के लिए क्षतिग्रस्त स्प्रिंग को जमालपुर स्थित लोकोमोटिव वर्कशॉप भेजा जा सकता है। सोनपुर रेलमंडल के डीआरएम नीलमणि के निर्देश पर मेकेनिकल विभाग की टीम ने स्प्रिंग की प्रारंभिक जांच की। 30 जनवरी को जंक्शन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस का स्प्रिंग टूटने से यात्रियों को परेशानी हुई थी। बता दें कि 18 जनवरी को जयनगर से नई दिल्ली जा रही अप स्वतंत्रता सेनानी का कपलर क्षतिग्रस्त होने से ट्रेन दो हिस्से में बंट गई थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News